Home ताज़ा खबरें पलवल में बारिश से सड़कों पर हुआ जलभराव,मार्केट पानी में डूबी

पलवल में बारिश से सड़कों पर हुआ जलभराव,मार्केट पानी में डूबी

हाऊसिंग बोर्ड मार्केट का हाल हुआ बेहाल

पलवल, (आवाज केसरी) । शहर में बरसात से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को सुबह हुई बारिश ने जहां राहत दी वहीं घंटे भर की बारिश ने जलभराव से बचाव के प्रशासनिक दावों की हवा निकाल कर रख दी। तेज बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कई घंटों तक पानी सड़कों पर ही खड़ा रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है। शहर में जहां देखो सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया।

 पलवल शहर में बारिश से चारों ओर पानी ही पानी भर गया है। शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग,पुराना जीटी रोड,हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, माल गोदाम रोड, बस स्टैंड, रेलवे रोड, सब्जी मंडी रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गया। सबसे ज्यादा समस्या पुराना जीटी रोड व रेलवे रोड पर देखने को मिली। रेलवे रोड पर पहले से जलभराव की समस्या पहले से ही बनी हुई है, हल्की बारिश होते ही यह समस्या और विकराल हो गई।

[the_ad id='25870']
दुकानों में बारिश का पानी भरा, दुकानदार हुए परेशान

समस्या को लेकर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के लोगों ने प्रशासन के प्रति विरोध भी जताया था।

दुकानदार नवीन गर्ग का कहना है कि हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बना हुआ है सिर्फ नाम का बना है। बारिश में उसका कोई फायदा नहीं है। गर्ग का कहना है कि बारिश ने प्रशासन की पोल खोल करके रख दी है। मार्केट में चारो ओर गंदा पानी ही पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा मार्केट में सभी दुकानदारों का बारिश के काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई दुकानदारों का नुकसान हो चुका है,फिर भी अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

वहीं नगर परिषद चेयरमैन इंदू भारद्वाज का कहना है कि पानी की निकासी के लिए नियमित रूप से नालियों व नालों की सफाई कराई जाती है। बारिश आने पर कुछ समय के लिए जलभराव की समस्या होती है, परंतु बाद में पानी निकल जाता है। यदि कहीं परेशानी है तो उसे दूर कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here