पलवल, (आवाज केसरी) । ताऊ देवीलाल पार्क में मंगलवार को वोटर्स पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रुप से पार्टी के प्रदेश संयोजक सहीराम रावत ने अपने वक्तव्य में कहा आज देश में अराजकता का माहौल पैदा होता जा रहा है। इसलिए वोटर्स पार्टी ने निर्णय लिया है कि शासन-प्रशासन और समाज में शांति बहाल करने के लिए हम गांव में गांव की चौथी सरकार बनाने का निर्णय ले चुके हैं। गांव के भाईचारे को एक करने के लिए हम लोगों ने नीतियां तैयार करके गांव की सरकार बनाने की योजना बिना धन और बल के चुनाव प्रक्रिया की इलेक्शन में करप्शन की प्रक्रिया को भी समाप्त कर दिया है। वोटर्स पार्टी की फल पर अब गांव की चौपाल पर इलेक्शन नहीं सिलेक्शन होगा। जिससे सही मायने में गांव में गांव की सरकार बनेगी, गांव का बाजार होगा, गांव के सभी बेरोजगारों के पास रोजगार होगा, गांव की उत्तम शिक्षा नीति होगी, गांव की ही आयुर्वेदिक चिकित्सा नीति होगी, गांव में गांव के ही कानून होंगे, समस्त ग्राम वासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी गांव की चुनी हुई सरकार की नीतियों पर आधारित होंगी। इस प्रकार देश की प्रथम इकाई गांव से इसकी शुरुआत वोटर्स पार्टी करने जा रही है।
प्रेस कोंफ्रेंस के दौरान मुख्य रूप से वोटर्स पार्टी के संयोजक रज्जन त्यागी,पार्टी के सलाहकार समिति के संयोजक पोप सिंह जैलदार,जिला संयोजक हरीश चंद्र शास्त्री एवं अन्य साथी मौजूद रहे ।