पलवल, (आवाज केसरी) । राष्ट्रीय बजरंगदल पलवल इकाई द्वारा बुधवार को अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन प्रजापत धर्मशाला में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुनीश भारद्वाज ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से 2000 वर्ष पूर्व दुनिया मे कोई इसाई नहीं था ।1400 वर्ष पूर्व दुनिया मे कोई मुस्लिम नहीं था । उन्होंने बताया कि एक दौर था जब सनातन संस्कृति को ही विशेष दर्जा मिला हुआ था। विश्व का एक तिहाई व्यापार भारत का हिस्सा होता था। आज भी यूरोप एशिया,अफ़्रिका अरब के देशों में खुदाई में देवी देवताओं की मूर्तियां मिलती है। भारत को आजादी दिलाने के लिए अनगिनत लोगों ने अपनी कुर्वानियां दी है।
भारद्वाज ने कहा कि वियतनाम,जर्मनी,एक हो सकते हैं तो भारत अखण्ड क्यों नही हो सकता। आज वर्तमान में आज फिर से देश को तोड़ने का प्रयास हो रहा है जेहाद के नाम पर दंगा फसाद आतंक बाद फैलाया जा रहा है हाल ही में दिल्ली और बंगलुरू की आगजनी चिंता का विषय है। यह गम्भीर विषय है इस पर सभी हिन्दुओं को एक मत पर देश को बचाने के लिए आगे आना चाहिए ।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय बजरंगदल जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने किया।कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय बजरंगदल के जिला उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर रहे ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में हिंदू एडवोकेट फॉर्म के जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा एडवोकेट, एचपी नगर मंत्री वीरशंकर, संजय शर्मा,हिंदू शक्ति केंद्र प्रमुख सोनू ठाकुर,सतीश उर्फ भगत सिंह, संजय यादव देव प्रजापत, नवीन अगवानपुर, सुरेंद्र, नवीन उर्फ भोला हिंदू, रामू हिंदू, अन्नू, कैलाश सिंह,धर्मेंद्र सैनी, विजेंद्र हिंदू, संजय प्रजापति, श्याम सुंदर पंडित जी,साहिल हिन्दू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।