पलवल,(aawazkesari.in)। । एवीटी स्टाफ हथीन की टीम ने एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब गहनता से पूछताछ की गई तो रहस्य उजागर हुआ कि वह तो एक शातिर एटीएम चोर है। और उसने अनेक वारदातों को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं बल्कि उसके खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे भी दर्ज हैं तथा अदालत द्वारा भगोड़ा भी घोषित है। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी की तलाश अन्य थानों की व फरीदाबाद सैक्टर 56 की सीआईए को भी काफी दिनों से थी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास ने सूचना दी कि धौज निवासी अनीश उर्फ होंसी एक चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोट गांव से आ रहा है। जोकि अपने गांव जाएगा। सूचना मिलते ही एवीटी स्टाफ की टीम ने मिंडकोला रोड स्थित स्वामीका टी प्वाइंट पर नाका लगा कर आरोपी को धर दबोचा।
जांच अधिकारी एएसआई जुबेर ने रविवार को बताया कि जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपने 7 – 8 साथियों के साथ मिलकर पलवल जिला के गांव धतीर से 18 जनवरी 2020 को एटीएम मशीन को उखाड़ कर चोरी की वारदात कबूल की।
इसके अलावा फरीदाबाद जिला के झाडसेंतली,बडखल,धौज आदि स्थानों से भी अपने साथियों के साथ एटीएम मशीनें चोरी करने की वारदातें कबूल की हैं। उन्होंने ने बताया कि उक्त आरोपी अनीश उर्फ होंसी के खिलाफ वाहन चोरी व शस्त्र अधिनियम के भी मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अनीश उर्फ होंसी को अन्य कई मुकदमों में अदालत ने भगोड़ा भी घोषित किया हुआ है। इसके 2 – 3 साथियों को नूंह पुलिस ने पकड़ कर जेल पहुंचा दिया है। जाँच अधिकारी के अनुसार आरोपी के पकडे जाने की सूचना अन्य सभी थानों में दे दी गई है। आरोपी का कोरोना टैस्ट कराया गया है। रिपोर्ट आने पर अदालत में पेश किया जाएगा।