विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने पलवल में सामाजिक समरसता के कार्यक्रम में हाथरस तथा बलरामपुर दुष्कर्म एवं हत्या कांड को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी को आड़े लेते हुए निंदा की।
विश्व हिंदू परिषद की स्थानीय इकाई द्वारा पलवल के श्री नसिया जी दिगम्बर जैन मंदिर में सामाजिक समरसता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया। श्री अग्रवाल का पलवल पहुंचने शाल तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया गया । गोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं वेद ध्वनि के साथ की गई। इस अवसर पर कोरोना काल में गरीब और प्रवासियों की भोजन आदि की व्यवस्था करने वाली पलवल जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवम उनके प्रतिनिधियों का प्रतीक चिन्ह एवम तुलसी और परिजात का पौधा देकर सम्मानित किया गया।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने हाथरस कांड की निंदा करते हुए राहुल और प्रियंका गांधी की निंदा की । राहुल और प्रियंका गांधी के पास में हाथरस मैं जाकर राजनीति करने के लिए तो टाइम था लेकिन उसी दौरान बलरामपुर में एक दलित लड़की की मुसलमानों के द्वारा की गई हत्या तथा राजस्थान में एक संत के ऊपर पेट्रोल डालकर हत्या करने के मामले में मैं न तो उनके पास समय था और ना ही संवेदना थी क्योंकि दोनों ही स्थान पर हत्या करने वाले मुसलमान थे। उन्होंने सामाजिक समरसता को प्रगाढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। रामायण में भगवान श्रीराम और भीलनी,सुग्रीव, आदि का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे यहां पूर्वकाल में भेदभाव जैसी कोई बात नहीं थी। यदि ऐसा होता तो भगवान श्रीराम और रामायण से पहले महर्षि वाल्मीकि और महाभारत तथा श्रीमद्भागवत गीता से पूर्व वेदव्यास को नहीं पूजा जाता।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक राजेंद्र सिंह पहलवान ने कहा कि गुलामी के दौर में हमारे समाज के अंदर बहुत सी भ्रांतियां पैदा कर दी गई जिसका तब से लेकर अब तक हमने जाना भुगतना पड़ रहा है नहीं तो भारत जैसे देश में संतों की रक्षा के लिए संत सम्मेलन और गमों की रक्षा के लिए गौ रक्षा सम्मेलन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आज जरूरत है समाज को एक बार फिर से मजबूत एकजुट और सशक्त बनाने की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाज सेवी मनीष जैन जी ने की।आलोक कुमार जी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद पूरे देश में 15 जनवरी से 21 फरवरी तक 4 लाख गांव में जाएंगे, 55 करोड़ लोगों से संपर्क करेगा तथा श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार से ₹100 लेगा।
भारत की हिन्दू संस्कृति में छुआछूत को कभी स्वीकार नहीं किया गया।जिस प्रकार शबरी, गरुड़, कागभुषुण्ड, केवट, निषाद के बिना रामकथा पूर्ण नहीं है, उसी प्रकार सभी वर्ण और जातियों के बिना भारत पूर्ण नहीं है। सतयुग से कलयुग तक सामाजिक समरसता के अनेक प्रमाण विद्यमान हैं।सामाजिक समरसता जितनी सर्वव्यापी होगी, उतना ही संगठित समाज होगा. जिससे अपना देश मजबूत होगा, शक्तिशाली होगा। देश की अखंडता के लिए हर जागरूक व्यक्ति सामाजिक समरसता के लिए कार्य करे, ऐसी मनःस्थति उनकी बने। आलोक कुमार जी ने सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं जिन्होंने कोरोना काल में पलवल में सेवा कार्य किए उन सभी का उत्साहवर्धन किया और भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्य करते रहने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपने सेवा कार्य के द्वारा अभी पूरे देश में गरीबी, छुआछूत ,अशिक्षा के खिलाफ अभियान छेड़ने वाला है तथा फरीदाबाद में हिंदू युवाओं को आत्मनिर्भर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद ने करीब 29 धार्मिक सामाजिक संस्थाओं को कोरोना काल मे किए गए सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया।इस दौरान उपस्थित रहे जिला संचालक राजेंद्र पहलवान जी, प्रांत सत्संग प्रमुख सुनील शर्मा , विभाग मंत्री कालिदास गर्ग, विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया, जिला अध्यक्ष धीरज मंगला, जिला उपाध्यक्ष पोहप सिंह चौहान, इन्दराज सिंह, जिला मंत्री विरेंद्र पाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, होडल नगर संयोजक लक्ष्मण बजरंगी, राकेश जी, जिला सेवा पालक धर्मवीर राणा, मनीष जी, मेघश्याम पहलवान, नगर सह मंत्री जितेन्द्र गुप्ता, अनिल मोहन मंगला।