पलवल (आवाज केसरी) थैलेसीमिया एक गंभीर बीमारी है इस बीमारी में मरीज को महीने में कई बार रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में अगर इन थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को ब्लड नहीं मिल पाता तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं। इतना ही नहीं इनकी जान पर भी बन सकती है। वही इस थैलेसीमिया बीमारी को लेकर पीड़ित बच्चों को जीवन दान देने का और इन बच्चों की मदद के लिए आगे आने का एक बड़ा कदम “अपना ब्लड बैंक” द्वारा उठाया जा रहा है। “अपना ब्लड बैंक” द्वारा एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है जिसका नाम “जीवन बचाओ मुहिम के तहत अपना ब्लड बैंक लगभग 40 से 50 थैलेसीमिया बच्चों को जरूरत पड़ने पर रक्त मुहैया करवाता है।

इस मुहिम को सार्थक और तेज गति देने के लिए अपना ब्लड बैंक द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन हरचंदपुर, सोहना में किया गया। इस रक्तदान शिविर में 80 लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया । वही रक्तदान करने आए डॉक्टर मनोज ने जानकारी देते हुए बताया की रक्तदान करने के बाद किसी भी तरह की कोई दिक्कत सामने नहीं आती हैं। सभी को रक्तदान करना और लोगों की मदद करना अपना कर्तव्य समझना चाहिए। वही इस ब्लड कैंप का आयोजन करने वाले डॉक्टर सुखबीर, डॉक्टर मनोज, डॉक्टर पवन, डॉक्टर शिव दत्त ने विशेष भूमिका निभाई। इस रक्तदान शिविर को लेकर जानकारी देते हुए डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अपना ब्लड बैंक द्वारा लगभग 40 बच्चों को जो थैलेसीमिया रोग से ग्रस्त हैं उन्हें निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है साथ ही सचिन अस्पताल द्वारा निशुल्क रक्त इन बच्चों को चढ़ाया जाता है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम भी आगे आएं और इन थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों की मदद के लिए रक्तदान करें।