पलवल,7 जुलाई (aawazkesari.in) । राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी हरपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि गांव धतीर निवासी महेंद्र कुमार ने बताया कि 6 जुलाई की शाम को वह और उसका चाचा धर्मपाल बाइक पर सवार होकर अलावलपुर चौक से हुडा चौक की तरफा जा रहे थे। पप्पन प्लाजा के समीप तेज रफ्तार से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीडि़त उछलकर दुर जा गिरा जबकि उसका चाचा धर्मपाल ट्रक के टायर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे बाद आरोपी चालक ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।