पलवल 12 जून (आवाज केसरी ) । होड़ल सीआईए पुलिस ने गश्त के दौरान दो लोगों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआईए प्रभारी नरेंद्र खटाना ने बताया कि उनकी टीम रात्रि के समय मुंडकटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गश्त पर मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव बंचारी के समीप ओवरब्रिज के नीचे दो युवक अवैध हथियार सहित मौजूद है। सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई और दोनों युवकों को काबू कर लिया।
तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतुस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नवीन उर्फ मोनू निवासी गांव बड़ौली व कपिल उर्फ झीलू निवासी गांव कुश्लीपुर बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है ।