पलवल 6 जुलाई(आवाज केसरी) | पृथला विधानसभा क्षेत्र के 9 गांवों को आज बड़ी सौगात मिली है जिसके तहत हरियाणा वेयर हाउसिंग के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयनपाल रावत ने दो फीडर का उद्घाटन कर बिजली आपूर्ति शुरू की है। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने बरोदा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि चौटाला और हुड्डा ने राज भोगा था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोगों के लिए तपस्या कर रहे हैं।
पृथला के गांव अलावलपुर में आज निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत का ग्रामीणों ने यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। पृथला के 9 गाँवो को अब 24 घंटे बिजली मिलेगी। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने बताया कि एनसीआर में जो पृथला के गांव लगे हुए हैं उनमें पहले से ही 24 घंटे बिजली आ रही है लेकिन 9 गांवों में आज से 24 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है और आगामी 4 महीने तक घरों के ऊपर से लटकने वाले तारों को भी हटा दिया जाएगा जिससे हादसे नहीं होंगे। पत्रकारों सेे खास बातचीत में उन्होंने बरोदा उप चुनाव को लेकर कहा कि सरकार हुड्डा और चौटाला ने राज को भोगा था लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनकर चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बने हैं और लगातार तपस्या कर रहे हैं लोगों को संसाधन उपलब्ध कराने के लिए। गठबंधन का जो भी प्रत्याशी मैदान में आएगा निश्चित रूप से उसकी जीत होगी और हुड्डा को भी अपनी असलियत पता चल जाएगी।

वही बिजली अधिकारी एसएस सांगवान ने बताया कि पहले इन कामों को केवल 16 घंटे ही बिजली मिल पाती थी लेकिन अब 9 गांवों के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी और आगामी 4 माह तक जितने भी तार गांवों में नीचे लटक रहे हैं या खेतों में जो नीचे हैं उन सब को भी हटा दिया जाएगा सरकार ने यह आदेश जारी कर दिए हैं।