Home क्राइम पुलिस रिमांड में चोरी के आरोपी से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस रिमांड में चोरी के आरोपी से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद


पलवल,(आवाज केेसरी) । रूटीन वाहन चैकिंग के दौरान चोरीशुदा बाइक सहित पकड़े गए दो युवकों में पुलिस ने एक युवक को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि दुसरे को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पांच और बाइकों को बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी जंगशेर ने बताया कि उनकी टीम ने 27 अगस्त को एनएच-19 पर गांव डूंडसा के समीप गुलशन उर्फ सचिन निवासी गांव डूंडसा व कृष्ण उर्फ हन्नी निवासी गांव गदपुरी को चोरीशुदा बाइक सहित गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से आरोपी कृष्ण उर्फ हन्नी को तो न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि आरोपी गुलशन उर्फ सचिन को गहन पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी गुलशन उर्फ सचिन ने अपने घर से तीन बाइक व फरीदाबाद के सैक्टर-56 से दो बाइकों को बरामद कराया। रविवार को आरोपी गुलशन उर्फ सचिन को भी अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here