पलवल। टीकरी ब्राह्मण स्थित केसीएम वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय क्रिसमस पर्व का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की झांकियां प्रस्तुत की गईं तथा अलग-अलग खेल व गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज द्वारा यीशु की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर तथा रिबन काटकर किया गया। उसके बाद दूसरी कक्षा के छात्रों द्वारा क्रिसमस गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रमों की श्रृंखला में छठी कक्षा के छात्रों द्वारा यीशु के जीवन से संबंधित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने सेंटा की वेशभूषा में आकर सभी का मन मोह लिया। इन बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जिनका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। सभी खेलों व गतिविधियों के लिए बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर छात्रों ने नाना प्रकार के व्यंजनों के साथ भी क्रिसमस पार्टी का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज ने इस दिवस का महत्व बताते हुए सभी को क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई दी तथा छात्रों का उत्सावर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की संयोजिका नम्रता कुंडू तथा ममता महलावत के नेतृत्व में किया गया।
केसीएम वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दो दिवसीय क्रिसमस पर्व
[the_ad id='25870']