धोखाधड़ी से 23 लाख हड़पने पर दो नामजद
पलवल। लॉटरी की एवज में एक व्यक्ति से 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने व रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह के मुताबिक खैर खुर्द निवासी भारत खट्टर ने शिकायत दी है कि अगस्त वर्ष 2018 में उसने न्यू कॉलोनी निवासी शिवा चौधरी व नवीन चौधरी के पास लॉटरी डाली थी। लॉटरी में कुल सदस्य 115 थे। पीड़ित की 12 लॉटरी थी, जिनमें से एक लॉटरी पूरी हो गई व बाकी 11 लॉटरी बची हुई थी जोकि सात जून 2020 को पूरी हो गई। उसकी 11 लॉटरी की रकम 23 लाख रुपये एकत्रित हो गई। वह जब अपनी रकम मांगने लगा तो शिवा चौधरी व नवीन चौधरी गुमराह करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि जब अपनी रकम मांगने जाता है तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हैं।
धोखाधड़ी से 23 लाख हड़पने पर दो भाई नामजद
[the_ad id='25870']