पलवल 2 जून मंगलवार । पुराने झगड़े की रंजिश रखते हुए कार सवार युवकों ने दो भाईयों पर लाठी-डंडा से हमला कर घायल कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी अब्दूल जब्बार ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव चिरावटा निवासी मनीष ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ दिन पूर्व वह गांव की गली से कार लेकर जा रहा था। रास्ते में मोहित उर्फ बिट्टू की बाइक खड़ी थी। पीडि़त ने मोहित से बाइक साइड़ में करने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसी बात लेकर आपस में कहासुनी हो गई। मोहित ने उसी कहासुनी की रंजिश पाल ली। 31 मई को पीडि़त व उसका भाई संदीप कार में सवार होकर हुडा सैक्टर-2 में जा रहे थे। टेगौर स्कूल के पास मोहित उर्फ बिट्टू, विशाल, छविकांत व उनके कुछ साथी आए और कार रुकवाकर लाठी-डंडा से हमला कर दिया। घायल अवस्था में दोनों भाईयों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।