पलवल ,(आवाज केसरी) हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल पलवल जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने प्रदेश सरकार के गृहमंत्री अनिल विज के कोविड 19 के तहत शनिवार और रविवार को बाजारों में लॉक-डाउन के आदेश का स्वागत करते हुए जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया है । श्री विज द्वारा ट्विटर के माध्यम से दिए गये आदेशानुशार पूरे हरियाणा में शनिवार और रविवार दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा की सभी को उनके आदेश की पालना करनी चाहिए, लेकिन सरकार को भी कम से कम दो या तीन दिन पहले इस तरह की सूचना जारी करनी चाहिए थी । जिससे की दुकानदार और ग्राहक दोनों ही अगले दिन के सामान की उसी हिसाब से तैयारी करके रखते । ऐसे में अचानक तुगलकी फरमान सरकार को जारी नहीं करने चाहिए थे । यह अलग बात है कि इसकी सूचना अभी तक प्रशासन ने किसी को नहीं दी है। जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है,लेकिन अगर सरकार और प्रशासन शनिवार और रविवार दुकानें बंद कराना चाहती है तो हमें बंद रखनी चाहिए ।
गृह मंत्री विज के शनिवार-रविवार को दूकान बंद आदेश को बताया तुगलकी
[the_ad id='25870']