Home ताज़ा खबरें ट्रस्टी वासुदेव व्यास ने जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों में जर्सी दी

ट्रस्टी वासुदेव व्यास ने जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों में जर्सी दी

जरूरतमंद बच्चों को जर्सी वितरित की गई

पलवल,18 दिसंबर (गुरूदत्त गर्ग)। श्री राधिका प्यारी सेवा ट्रस्ट द्वारा गांव खजूरका में स्थित राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को जर्सी वितरित की। श्री राधिका प्यारी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष वासुदेव महाराज जी ने विद्यालय में उपस्थित बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को आध्यात्मिकता के साथ-साथ, अपने माता- पिता सहित बुजुर्गों का मान सम्मान करना चाहिए। आज समाज में फैल रही बुरी कूरितियों से बचना चाहिए।
व्यास जी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार कई वर्षों से ये काम किया जा रहा है। सर्दियों में बच्चों को ठंड से बचने के लिए जर्सी बहुत जरूरी है। इसलिए हर वर्ष की भांति ये कार्य ट्रस्ट के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि ठंड में बुजुर्ग लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण करने का काम जल्द किया जायेगा। ट्रस्ट से संबधित लोग सेवा का कार्य बडे उत्साह के करते हैं। ट्रस्ट का एक मात्र लक्ष्य है जरूरतमंद लोगों को सेवा करनी है।

वहीं जसबीर तेवतिया ने कहा कि बच्चों का एक ही लक्ष्य होना चाहिए। भविष्य निर्माण कि ओर अग्रसर होना चाहिए। लक्ष्य से वंचित नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर गांव सरपंच गोविंदराम, जसवीर तेवतिया (विशेष सहयोग), मास्टर सुशील,मानिकचंद, संतोष, बलवान सिंह शास्त्री, पंडित राहुल शास्त्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here