Home क्राइम सडक के गड्डे से पलटी ट्राली : कहां हुई युवक की हुई...

सडक के गड्डे से पलटी ट्राली : कहां हुई युवक की हुई मौत

पलवल 30 जून (आवाज केसरी )। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली के गडढे में पलटने से ट्राली पर सवार 21 वर्षीय युवक की नीचे दबने से मौत हो गई। चांदहट थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर ट्रैक्टर के नामजद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि यूपी के जिला अलीगढ़ के गांव तोछीगढ़ी निवासी शीशपाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह टीकरी गुर्जर गांव स्थित ईंट भट्टे पर मेहनत मजदूरी का काम करता है। इसी ईंट भट्टे पर पीडि़त गांव निवासी हरेंद्र भी ट्रैक्टर चालक की नौकरी करता है । 29 जून को हरेंद्र के साथ खाली ट्रेक्टर-ट्राली पर पीडि़त का पुत्र बंटी मेहनत मजदूरी पर जा रहा था। गांव बड़ौली नाले के समीप तेज रफ्तार होने कारण ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढे में पलट गई और बंटी ट्राली के नीचे दब गया जिससे बंटी की मौत हो गई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर चालक हरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here