बाबा फार्म हाऊस में दिवंगत स्व. प्रेमवती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया

पलवल, 29 जनवरी (गुरुदत्त गर्ग)। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बाबा फार्म हाउस में रविवार को विधायक दीपक मंगला की माता जी दिवंगत स्व. प्रेमवती की तेरहवीं पर आत्मिक शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की शुरूआत दिवंगत स्व. प्रेमवती देवी के तैल्य चित्र पर फूलों की माला चढ़ाकर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित करके की। इस मौके पर शाति पाठ का आयोजन भी किया गया। विधायक दीपक मंगला की माता जी स्व. प्रेमवती के निधन पर उनके निवास स्थान हुड्डा सेक्टर-02 में हवन यज्ञ भी किया गया। इस अवसर पर शहर व ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवियों व प्रबुद्धजनों ने भी विधायक दीपक मंगला की माता जी दिवंगत स्व. प्रेमवती की श्रद्धांजलि सभा में शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए अपने श्रृंद्धा सुमन अर्पित किए। तेरहवीं कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित विभिन्न मंत्रीगणों, विधायकों, पूर्व विधायकों, विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठï नेताओं, जिला के विभिन्न संगठनों तथा समाज सेवियों द्वारा भेजे गए शोक संदेश भी पढकर सुनाए गए, जिसमें उन्होंने विधायक दीपक मंगला की माताजी के निधन पर अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की।

श्रद्धाजंलि सभा में मौजूद मंगला परिवार के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता संजय जोशी एवं अन्य प्रबुद्धजन


तेरहवीं कार्यक्रम के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री संजय जोशी, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, हरियाणा गौ सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विभाग कार्यवाह वेदप्रकाश,भाजपा नेता अजय गौड, अतुल मंगला, भाजपा के वरिष्ठ नेता सूरजम अम्मू , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला।संघ चालक राजेन्द्र सिंह पहलवान,कंवर हरेन्द्रपाल सिंह राणा,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुदत्त गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक, सैकड़ों गणमान्य लोगों ने अपने शोक संदेश में कहा कि विधायक दीपक मंगला की माता जी धार्मिक प्रवृत्ति, सरल स्वभाव तथा मिलनसार थीं। वे एक समाजसेवी के साथ एक बेहतर इंसान भी थीं। शोक संदेश में कहा कि माताजी के निधन से हुई क्षति की भरपाई निकट भविष्य में करना असंभव है। तेरहवीं कार्यक्रम में शांति भोज का आयोजन भी किया गया।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here