पलवल : स्थानीय जी जी डी एस डी महाविद्यालय की एन एस एस यूनिट II द्वारा प्राचार्य डॉ नरेश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित 7 दिवसीय शिविर के दूसरे एवं तीसरे दिन स्वयंसेवकों के संपुर्ण विकास के लिए विभिन गतिविधियों के आयोजन किया गया।शिविर के दूसरे दिन 24.02.2025 को मुख्य आकर्षण डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय से डॉ रचना कसाना द्वारा स्वयंसेवकों को सोशल मीडिया पर फर्जी फोटो, वीडियो एवं पोस्ट पहचानने एवं उनसे संबंधित तथ्यों से अवगत कराना एवं एस एच ओ ट्रैफिक पुलिस पलवल श्री जितेंद्र का रोड सेफ्टी रूल्स विषय पर वक्तव्य रहा । इन वक्तवय के साथ डॉ नरेश सिंह का एचआईवी एड्स का बचाव विषय पर वख्यान, कविता पाठ प्रतियोगिता योगा एवं खो खो का मैच आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया । प्रभारी डॉ वनिता सप्र ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन
डॉ रणबीर सिंह का महिला सशक्तिकरण पर प्रभावशाली व्याख्यान, मानव रचना इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एवं इनोवेशन से डॉ अनुपम चड्ढा का आई टी टेक्नोलॉजीज विषय पर परस्पर संवादात्मक सत्र, डॉ रुचि शर्मा का समय प्रबंधन विषय पर उत्कृष्ट व्याख्यान, पलवल जिले की युवा रेड क्रॉस अधिकारी श्रीमती नीतू सिंह द्वारा प्राथमिक इलाज की कार्यशाला का सत्र, महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं स्वयंसेवक विकास द्वारा टैलेंट हंट सत्र, रक्तदान पर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता एवं योगा सत्र स्वयंसेवकों के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे ।

विशिष्ट अतिथि डॉ मंजुला बत्रा, डॉ पी के वर्मा , डॉ एस एस सैनी डॉ रेणु रानी शर्मा , डॉ अंजू की शिविर में गौरवमय उपस्थिति ने स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया ।डॉ अंजू ढल्ल एवं डॉ पूनम ने कुशलतापूर्वक प्रतियोगितियों के निर्णायक की भूमिका निभाई ।एनएसएस यूनिट II की प्रभारी डॉ वनिता सपरा एवं डॉ कुसुम ने सभी का सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।