Home क्राइम हैरोइन तस्करी करते धरे :लाखों की हैरोइन बरामद

हैरोइन तस्करी करते धरे :लाखों की हैरोइन बरामद

मादक पदार्थ हैरोइन तस्करी करते पकडे गए आरोपी

पलवल। अपराध जांच शाखा पुलिस ने गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बाइक व एक कार को काबू दो लोगों को अवैध हेरोईन लाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआईए इंचार्ज अशोक कुमार के अनुसार उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई दो युवक मादक पदार्थ तस्करी का धंधा करते है जो कि एक बाइक पर व एक पीछे कार में मादक पदार्थ सहित पलवल की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई जिसमें एसआई शहीद अहमद, ईएचसी सुरेंद्र भड़ाना, सिपाही मीर सिंह, हेमचंद्र, हनीफ व सरकारी गाड़ी चालक ईएसआई देवीदयाल को शामिल कर एनएच-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के समीप नाकाबंदी शुरू की गई। कुछ देर बाद एक बाइक व पीछे कार आती दिखाई दी जिनको रुकवाकर दो युवकों को काबू किया गया। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम संतोष कुमार निवासी धर्मपुरा जिला बंदायू (यूपी) व संदीप सिंह निवासी सैक्टर-82 फरीदाबाद बताया। दोनों युवकों से मादक पदार्थ के शक होने के बारे में कहा गया तो उन्होंने तलाशी राजपत्रित अधिकारी के समक्ष देने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार अशोक कुमार को सूचित कर मौके पर बुलाया गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की पीछे वाली सीट पर रखे काले रंग के बैग से दो पैकेट बरामद हुए। दोनों पैकेट हेरोईन से भरे हुए थे जिनका वजन 106ग्राम पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पता लगाया जाएगा कि वे इस हेरोईन को कहां से व किससे ला रहे थे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here