ताजा खबरें डेस्क, (आवाज केसरी) । महाराष्ट्र के उत्तर मुंबई से 91 किमी उत्तर में 10 किमी पर आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 रही। यह झटके सुबह 10.33 पर महसूस किए गए। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी।
[the_ad id='25870']