पलवल (आवाज केसरी) । पलवल के जीजीडीएसडी कॉलेज में 4 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी नूंह की ओर से बी सर्टिफिकेट के लिए तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 5 कॉलेजों की 130 छात्राओं ने भाग लिया । एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील झा के निर्देशन में ट्रेनिंग दी गई।
देशभक्ति का जज्बा रखने वाली पलवल के अलग-अलग पांच कॉलेजों की 130 छात्राओं ने गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज पलवल में तीन दिवसीय कैंप में हिस्सा लिया। शिविर में एनसीसी की ड्रिल के साथ साथ वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग तथा बैटलफील्ड की जानकारी दी गई।

एसोसिएट एनसीसी ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट मोनिका देसवाल तथा डॉक्टर मनीषा अग्रवाल ने बताया कि एनसीसी के बी सर्टिफिकेट से पूर्व तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाता है। जिसमें सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अलग-अलग कक्षाएं लेकर ट्रेनिंग दी जाती है । 40 मिनट के एक पीरियड के बाद 10 मिनट का विश्राम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुमित कुमार झा के अतिरिक्त नायब सूबेदार राजपाल सिंह, राजवीर सिंह, हवलदार सुरेंद्र, हवलदार शैलेंद्र, संता हिल्सन आदि के द्वारा ट्रेनिंग दी गई।