पलवल। कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगह छेडछाड़ करने व विरोध कर जान से मारने की धमकी देने के तीन मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने पीडि़ताओं की शिकायत पर एक महिला सहित छह नामजद व एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि एक पीडि़त महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 27 जून को पशुओं को बांधने प्लाट में गई थी और उसकी 12 वर्षीय बेटी खाना बना रही थी। उसी दौरान सुजान व राहुल नामक युवक घर में आ गए और पीडि़ता की बेटी के साथ छेडछाड़ करने लगे। विरोध करने पर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसी प्रकार फरीदाबाद निवासी पीडि़त महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 26 जून को वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी रिश्तेदारी में पलवल आई थी। उसी दिन रात को पीडि़ता जब कमरे अंदर सो रही थी तो दीपक व रिंकू नामक युवक कमरे के अंदर आए और जबरन छेडछाड़ करने लगे तथा कपड़े फाड़ दिए। पीडि़ता ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। पीडि़ता का आरोप है कि जब उसने शोर मचाया तो रिश्तेदारी में रहने वाली महिला ने सोने का नाटक करते हुए उसकी कोई मदद नहीं की और आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इसी प्रकार 25 वर्षीय पीडि़ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 जून को वह घर से बाहर गोबर डालने के लिए गई थी। उसी दौरान दो युवकों ने उसे पीछे पकडक़र जमीन पर गिरा दिया और छेडछाड़ करने लगे। पीडि़ता ने जब शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीडि़ता ने एक आरोपी को पहचान लिया जिसका नाम नहार सिंह था व उसका एक अन्य साथी था। पुलिस ने पीडि़ताओं की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक लडकी और दो महिलाओ से छेडछाड पर तीन मुकदमे हुए दर्ज
[the_ad id='25870']