Home क्राइम तीन बाइक और एक स्कूटी दिन-दहाड़े चोरी

तीन बाइक और एक स्कूटी दिन-दहाड़े चोरी

Bike Thief
Bike Thief

पलवल (आवाज केसरी )। चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन बाइक व एक स्कूटी पर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुुलिस प्रवक्ता मनजीत सिंह ने बताया कि चोर बिहारी मजदूर चंदन कुमार झा की बाइक को पृथला गाँव से चोरी कर ले गयेचन्दन कुमार किसी काम से पृथला निवासी भूरमल के पास कुछ काम आया था उसने अपनी बाइक उसके घर के सामने खडी कर दी थी , पाच मिनट बाद घर से निकला तो बाइक गयाब मिली मोती कालोनी निवासी विकेश कुमार बाजार में कुछ सामान लेने गये थी उसने अपनी बाइक पीरवाली गली में खडी कर दी थी थोड़ी देर बाद बाजार से आया तो देखा उसकी बाइक वहां से गायब थी उसने अपनी बाइक को खूब तलाश किया लेकिन कहीं कोई जानकारी नही मिली तो सिटी थाने में जाकर मोटर साइकिल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई इनके अलावा मैन बाजार निवासी बलवीर सिंह की बाइक को भी कोई चोर बाजार से चुरा कर ले गया हथीन गेट निवासी मुकेश कुमार की स्कूटी को अज्ञात चोर कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत सपना होटल के समीप से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Bike Thief
[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here