Home क्राइम तीन आरोपी गिरफ्तार कर तीन देसी कटटे, 2 जिन्दा रौन्द बरामद

तीन आरोपी गिरफ्तार कर तीन देसी कटटे, 2 जिन्दा रौन्द बरामद

पलवल, (आवाज केसरी)। जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो युवको को अवैध अस्ला सहित गिरफतार किया है। आरोपीयों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत सम्बन्धित थाना मे मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एक अन्य मामले मे थाना हसनपूर पुलिस के द्वारा एक आरोपी को गिरफतार किया गया। जिसके कब्जा से एक देसी कटटा बरामद हुआ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चान्दहट थाना पुलिस ने गांव सोलडा के ईलाका से मंगलवार को सोनू निवासी गांव सोलडा को अवैध हथियार सहित गिरफतार किया है। आरोपी के कब्जा से एक देसी कटटा व एक जिन्दा राउंड बरामद किया। सदर थाना पलवल पुलिस के द्वारा भी गांव दिघौट से आरोपी कृष्ण निवासी दिघौट को अवैध असलहा सहित गिरफतार किया है। आरोपी से एक देसी कटटा व एक जिन्दा रौन्द बराद हुआ। पुलिस ने सम्बन्धित थाना मे मामला दर्ज करके आरोपीयों के खिलाफ जाच शुरू कर दी है। एक अन्य मामले मे अवैध कटटा के बल पर जान से मारने की धमकी देने के मामले मे हसनपूर थाना पुलिस के द्वारा आरोपी ओमकार सिंह निवासी नौंगाव उमर प्रदेश को माहोली गांव से गिरफतार किया है। आरोपी के कब्जा से एक देसी कटटा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ हसनपूर थाना पुलिस ने अमन निवासी आर्य कन्हैया गुरूकुल की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here