पलवल,(aawazkesari.in)। केएमपी एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात को रजोलका पुल के समीप हथियारों से लैस पांच नकाबपोश बदमाशों ने कार में सवार दो महिलाओं व व्यक्ति से नकदी व जेवरात लूट लिए। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने रविवार को बताया कि गुरुग्राम जिला के पुखरपुर गांव निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार रात को वह अपनी क्रेटा कार में सवार होकर बल्लभगढ़ के गांव मिर्जापुर से केएमपी एक्सप्रेस वे के रास्ते अपने गांव पुखरपुर लौट रहा था। कार में उसकी पत्नी मिथलेश व साली जगवती भी साथ थी। रात करीब सवा 10 बजे रजोलका पुल के समीप कार के लेफ्ट साइड के दोनों टायर अचानक फट गए।

टायर फटने के कारण जैस ही कार रुकी तो हथियारों से लैस पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया। उनमें से चार युवकों ने नकाब पहना हुआ था। युवकों ने बंदूक की नोक पर मुझसे आठ हजार रुपये की नकदी व ड्राइविंग लाइसेंस, मेरी पत्नी से सोने की चैन, कुंडल, पैरों की पायल तथा मेरी साली से सोने की चैन, लोकेट, पायल व पांच हजार रुपये नकदी लूट लिए। लूट के बाद सभी आरोपी रोड से खेतों की तरफ उतरकर फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पीड़ितों से पूरी जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। टोल बूथ पर लगे पर मौजूद लोगों तथा वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।