बैंसलात क्षेत्र के लोगों ने किया दीपक मंगला का धन्यवाद
पलवल (गुरुदत्त गर्ग)। पलवल विधायक दीपक मंगला के प्रयासों से बैंसलात क्षेत्र को 66 केवी पावर हाउस की सौगात मिली है। इसकी मांग विधानसभा सत्र में दीपक मंगला विधायक पलवल ने उठाई थी। गौरतलब है कि बिजली की शिकायत दूर करने के लिए इस क्षेत्र के लोगों की यह पुरानी और महत्वपूर्ण मांग थी जिस पर विधायक दीपक मंगला की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी मिलते ही विभाग ने कार्य की मंजूरी का पत्र जारी कर दिया है। यह कार्य लगभग एक से डेढ़ साल में पूरा होगा और गांव मुस्तफाबाद में यह पावर हाउस लगाया जाएगा जिसके लिए भूमि अधिग्रहण और बाकी कार्यों की मंजूरी भी मिल गई है इससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिसके लिए क्षेत्र के गणमान्य लोगों रामप्रकाश सरपंच हट्टी अध्यक्ष राज सिंह एडवोकेट, कुलदीप, दयाराम सूबेदार, योगेश सरपंच, नरेंद्र नंबरदार, होशियार अध्यक्ष, कैलाश नंबरदार, किरण सरपंच ,देवा सरपंच, यशपाल सरपंच, अजीत काशीपुर, पवन सरपंच आदि ने विधायक दीपक मंगला और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
बैंसलात के इस क्षेत्र को मिली 66 केवी पावर हाउस की मनोहर सौगात
[the_ad id='25870']