पलवल, (आवाज केसरी) जीवन बचाओ मुहिम” के तहत नव वर्ष का तीसरा रक्तदान शिविर रुंधी ग्राम में लगाया गया जिसमें डॉक्टर तरुण शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई । इस अवसर पर श्री कृष्ण शर्मा, बाबू राम, प्रकाश मास्टर जी, मोहन दत्त पंडित जी, विजेंदर वकील साहब, हेतराम मास्टर जी, डॉक्टर तरुण शर्मा, उमेश, सतन शर्मा, त्रिलोक शर्मा, सुनील बघेल, सोनू बघेल, माधव शर्मा, सुमित शर्मा, जीवन शर्मा और सचिन मौजूद रहेऔर उन्होंने 30 यूनिट रक्त दान करके थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए अपनी आहूति दी। इस अवसर पर डॉ तरुण शर्मा ने कहा कि इस तरह हर गांव में लोगों को बढ़-चढ़कर थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान करना चाहिए।

“जीवन बचाओ मुहिम” में डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अपना ब्लड बैंक के साथ 40 बच्चे जुड़े हुए हैं जिन्हें अपना ब्लड बैंक हर महीने मुफ्त रक्त उपलब्ध कराता है एवं सचिन अस्पताल में वह रक्त चढ़ाया जाता है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो 18 साल की उम्र से ज्यादा हो, वजन 45 किलो से ज्यादा हो वह हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। उन्होंने ग्राम वासियों का 40 बच्चों के लिए रक्तदान करने के लिए धन्यवाद किया।