फरीदाबाद, (आवाज केसरी) । फरीदाबाद के अतिसुरक्षित इलाके में एक अजीब चोरी का मामला सामने आया है जो हर किसी को हैरान कर रहा है। फरीदाबाद के सेक्टर-28 में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास से एक फॉर्च्यूनर कार चोरी कर ली गई।
मिली जानकारी के अनुसार चोर भी बड़ी अनोखी पोशाक में पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह कच्छा बनियान में टहलते हुए आया और कार की सफाई करने वाले से चाबी मांगी। इसके बाद वह कार में बैठा और वहां से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद सेक्टर-28 में जो कार चोरी हुई उसके मालिक का नाम विनोद जैन है। वह केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निवास से चार घर दूर रहते हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब जैन की कार साफ करने वाला अपने काम में लगा हुआ था।
तभी एक शख्स कच्छा-बनियान और जूता पहनकर वहां पहुंचा। बताया तो ये भी जा रहा है कि वह आते ही विनोद जैन के घर में प्रवेश कर गया। कुछ देर बाद वह बाहर आया और कार साफ कर रहे कर्मचारी से कहा कि वह जैन का जानकार है और उसे चाबी चाहिए।
सफाई कर रहे कर्मी ने उसे जानकार समझ कार की चाबी दे दी फिर वह कार लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब विनोद जैन बाहर आए और कार के बारे में पूछा तो उनके होश उड़ गए। जैन ने कहा कि उन्होंने किसी को कार के लिए नहीं भेजा। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की और अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।