पलवल,31 दिसम्बर (गुरुदत्त गर्ग)। पलवल के गांव पातली खुर्द में पृथला ब्लॉक समीति के चेयरमैन पति राम निवास तंवर का जोरदार स्वागत वाइस चेयरमैन गोपी चंद बघेल के निवास स्थान पर किया गया। इस दौरान पृथला ब्लॉक समिती के सभी मेंबर का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन वासुदेव व्यास ने किया।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर ग्रामीणों से रूबरू हुए भाजपा नेता रामनिवास तंवर


तंवर ने कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये चेयरमैन का पद मेरा नहीं है ये पद सभी ग्रामवासियों का है। आप सभी को आश्वस्त करता के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी। मुझे राजनीति नहीं आप सभी की सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि सभी गांव की समस्याओं से अवगत हूं। सबसे पहले सभी गांव में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। तीव्र गति से रुके हुए सभी काम जल्द पूरे होंगे।

[the_ad id='25870']

बॉक्स:
भागवत आचार्य श्री वासुदेव महाराज जी के निवास स्थान पर पृथला ब्लॉक समिती चेयरमैन पति राम निवास तंवर,वाईस चेयरमैन गोपी चंद बघेल और सरपंच विपिन का पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। तंवर ने कहा आप सभी के द्वारा दिए गए मान सम्मान प्यार और बुजर्गों के आशीर्वाद का आभार व्यक्त करता हूं। आपकी सेवा में सैदव समर्पित रहूंगा।
सरपंच विपिन ने ग्रामवासियों को कहा गांव को जल्द ही समस्या मुक्त गांव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया।


इस अवसर पर पूर्व सरपंच चंद्रपाल,अशोक भारद्वाज, अशोक कौशिक, अशोक तेवतिया,महेश कुमार,प्रकाश चंद, लक्ष्मण सिंह, मूलचंद शर्मा,किशन सिंह, ठाकुर धीरज, पंडित विनोद, हुकुम, रामहेती, पूरन,ताराचंद, कन्हैया, राजेंद्र वकील, जीतराम, दया किशन, ईश्वर चंद, राजेश रावत, नरेंद्र डागर, सोमेश,पवन,विक्की,गिरिराज,बालकिशन साहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here