Home ताज़ा खबरें हरियाणा भाजपा और कांग्रेस की नई टीमों में जल्द होगा बदलाव, पढ़िये...

हरियाणा भाजपा और कांग्रेस की नई टीमों में जल्द होगा बदलाव, पढ़िये पूरी खबर

चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) ।  हरियाणा में बरोदा उपचुनाव  के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में अब संगठन के स्‍तर पर गतिविधियां तेज हो गई हैं। बरोदा उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के नेताओं का उत्‍साह आसमान में है और वे राज्‍य में सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में हैं। इन सबके बीच हरियाणा कांग्रेस की अध्‍यक्ष कुमारी सैलजा अपनी प्रदेश टीम के गठन की तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं दूसरी ओर हरियाणा भाजपा के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश धनख़ड़ भी पार्टी की नई टीम को अंतिम रूप दे चुके हैं।

 उपचुनाव के बाद अब कांग्रेस और भाजपा दोनों हरियाणा में अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। भाजपा पहले ही अपने जिला प्रधानों की घोषणा कर चुकी है और अब व प्रदेश टीम का गठन जल्‍द करने की तैयारी में है। यह हालत कांग्रेस की भी है। यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। दोनों पार्टियों की नई प्रदेश टीमों के गठन को लेकर गतिविधियां भी तेज हो गई है। 

[the_ad id='25870']

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा भाजपा अध्‍यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने नेताओं से विचार-विमर्श की लंबी प्रक्रिया के बाद अपनी नई टीम चुन ली है और इसमें मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल की सहमति भी है। इस पर पार्टी के राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व की मुहर भी लग गई होती, लेकिन हरियाणा कांग्रेस के नए प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी शंकुंतला देवी की सहमति भी ली जाएगी। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि उनके प्रभार संभालते ही हरियाणा भाजपा की नई टीम को हरी झंडी दे दी जाएगी। 

दूसरी ओर, हरियाणा कांग्रेस की अध्‍यक्ष कुमारी सैलजा भी अपनी नई टीम के गठन को लेकर तैयारियों में जुटी हुई हैं। वह इसे अंतिम रूप दे चुकी हैं। इसमें पार्टी के नए हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल की सहमति भी महत्‍वपूर्ण है। यहां बता दें कि हरियाणा कांग्रेस की नई टीम का गठन करीब एक साल से लटका हुआ है और इसमें पार्टी के दिग्‍गज नेताओं की खींचतान प्रमुख कारण माना जा रहा है। हरियाणा कांग्रेस के दिग्‍गजों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। सैलजा अब जल्‍द ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ मिलकर नई टीम को अंतिम रूप देकर आलाकमान को स्‍वीकृति के लिए भेजेंगी। बता दें के सैलजा सितंबर 2019 में हरियाणा कांग्रेस की अध्‍यक्ष बनी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here