
जवां गांव में 95 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीदों का किया सम्मान
आज रविवार गांव जवां के रक्तवीर एवम जागरूकता समूह के सदस्यों ने आजादी के मतवाले महापुरषों को श्रद्धांजलि समर्पित करने हेतु एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय जवां के प्रांगण में किया।
इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जिला पलवल के आज सेवी बिक्रम सिंह यात्री तथा जिला पलवल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनोद जिंदल ने सभी 95 रक्तदाताओं को आशीर्वाद दिया।
इस शिविर के सफल आयोजन में महेश मलिक, सहदेव मलिक, पंकज धारीवाल, जग्गू मलिक, शुभम मेडिकल स्टोर संचालक उमेद जाखड़, सतीश/सत्ते नैन, हरफूल मलिक, सोनू मुदगिल का काफी सराहनीय सहयोग रहा। डॉ प्रशांत गुप्ता संचालक के सी पैथ लैब ने सभी को जागरूक करते हुए बताया की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और ये दान अमूल्य होता है। सभी आमजन को सोचना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे। सभी को रक्तदान करते हुए किसी भी अनजान की जिंदगी बचाने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि हर वह जिसकी उम्र 18 वर्ष हो उसका वजन 45 किलो से अधिक, उसका ह्यूमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो तथा वह नियमित तौर पर दवाईयां न खाता हो वह युवा एवम व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल तथा महिला 120 दिनों के बाद पुन रक्तदान कर सकते हैं। महेश मलिक ने जागरूक करते हुए बताया कि रक्तदान अपने जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, शादी की सालगिराह तथा महापुरषों की जयंती तथा शहिदी दिवस पर रक्तदान किया जा सकता है। इस शिविर में दंपति जय प्रकाश एवम पूजा, जितेंद्र एवम रश्मी, हरिचंद एवम रेखा, अखिल मलिक, अवधेश मलिक, पंकज धारीवाल, उमेद जाखड़, नवाब मलिक, इंदर मलिक, पवन मलिक युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
