पलवल,29 नवंबर ( आवाज केसरी) । महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक द्वारा आयोजित अंतर कॉलेज मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में गोस्वामी गणेशदत्त कॉलेज पलवल की टीम ने पदक जीत अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 20- 21 नवम्बर 2024 को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित की गई । महाविद्यालय आगमन पर खेलकूद विभाग ने पूरी टीम का स्वागत किया । महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र कालडा ,उपप्रधान मनोज मंगला, महासचिव बंशीधर मखीजा , कोषाध्यक्ष नीलेश मंगला तथा प्राचार्य डॉ नरेश कुमार ने खेलकूद विभाग के प्रभारी डॉ नरेश सिंह, कोच धर्मेन्द्र, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ सत्यवीर सिंह सैनी,खेलकूद समिति के सभी सदस्यों तथा विजेता टीम को शुभकामनायें एवं बधाई दी।
कॉलेज टीम में 92 किलोग्राम कटेगरी में बी ए द्वितीय वर्ष के जयवर्धन ने गोल्ड, 60 किलोग्राम में बी ए प्रथम वर्ष के मनीष ने सिल्वर, 54 किलोग्राम में बीए प्रथम की मोनिका ने कांस्य पदक अर्जित किया । पंजाब के बठिडा में 25.12.2024 से 02.01.2025 तक होने वाली ऑल इंडिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जयवर्धन का चयन भी हुआ है।