जिला के 9341 सैंपल्स में से 8775 की रिपोर्ट नेगेटिव
– 377 में से 273 लोग ठीक होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
पलवल 06 जुलाई (आवाज केसरी) सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि जिला में 377 में से 273 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। जिला में सर्विलांस पर 9417 लोग आ चुके है, जिनमें से 7314 लोगों की 28 दिन की सर्विलांस अवधि पूर्ण हो चुकी है और कुल 2103 लोग अभी सर्विलांस पर हैं। जिला में 189 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है तथा 9341 सैंपल्स में से 8775 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

डिटेल में देखें तो पलवल में आज शाम तक 15 कोरोना पोजोटिव केस सामने आए है जिससे पलवल में चिंताजनक हालात पैदा हो गए है। आज सुबह करीब दस बजे स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 6 केस कोरोना पोजोटिव पाए गए। इसके बाद शाम 5 बजे के बुलेटिन में रिपोर्ट दी गई जिसमें 9 केस पोजोटिव पाए गए है। इस प्रकार आज कुल 15 केस कोरोना पोजोटिव आए है। इसके इलावा 10 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है। पलवल में इस समय यानि शाम 6 बजे कुल 377 कोरोना पोजोटिव केस है जिसमें 273 ठीक हो गए है तथा 91 मरीज एडमिट है तथा 189 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। आज के शाम के 15 केस कहां कहां से आए है वो इस प्रकार है- केस 1 -सल्लागढ़ 23/ वर्षीय पुरुष ,केस 2 – गाँव मान्द्कोल में 52 वर्षीय व्यक्ति इसकी चपेट में आया है | तीसरा केस गढ़िया बाजार होडल में आया जहां 45 वर्षीय व्यक्ति इसकी चपेट में आया | ,पांचवा केस टहरकी में सामने आया जहां 45 वर्षीय व्यक्ति इसकी चपेट में आया | छठा केस होडल की फ्रेंड्स कालोनी में 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया | सातवाँ केस हथीन के खोकियाका गाँव में 25 वर्षीय युवक इसकी चपेट में आ गया |आठवा केस असावटी गाँव में 27 वर्षीय व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया | नोंवे केस के रूप में हथीन के अन्धोप गाँव में 43 वर्षीय व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया | दसवां केस पलवल की एकता नगर कोलोनी में 37 वर्षीय व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया | ग्यारहवे केस के रूप में श्याम नगर पलवल में 37 वर्षीय व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया | बारहवा केस पलवल के गुप्ता गंज में 58 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया | तेरहवाँ केस होडल के कच्चे बाजार में 37 वर्षीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया | चोदहवें केस के रूप में हथीन के बहीन गाँव में 33 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया | और पन्द्रहवे केस के रूप में मित्रोल गाँव के 32 वर्षीय व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया |