पलवल (आवाज केसरी) आर्य केंद्रीय सभा पलवल एवं आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वाधान में आज दयानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ एवं जनसभा का आयोजन किया गया और स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
देशराज शास्त्री ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने आर्य समाज के लिए जो आयाम स्थापित किये उनसे प्ररेणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती ने देश,जाति व धर्म के लिए अनेक कार्य किए। देश को आजाद करने के लिए लोगों के मन में स्वतंत्रता की ज्योति को जलाने का कार्य किया। उन्होंने शुद्धि आन्दोलन चलाकर हिन्दु धर्म की रक्षा की। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
[the_ad id='25870']