पलवल,19 दिस्मबर( गुरूदत्त गर्ग)। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। शरीर को स्वस्थ रखने में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विद्यार्थी जीवन में खेलों का भी उतना ही महत्व होता है जितना कि शिक्षा का। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डी.पी.एस. न्यू कॉलोनी पलवल समय-समय पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों व खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करता है। इसी क्रम में विद्यालय में 18 दिसंबर को नेशनल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों से 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डी.पी.एस न्यू कॉलोनी पलवल में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के लिए उचित व्यवस्था भी की गई। प्रतियोगिता के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों से आए विद्यार्थी प्रतिभागियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में महान भारतीय कवि दिनेश रघुवंशी, भारतीय रेसलर अर्जुन व भीम अवॉर्ड विजेता जगरूप सिंह राठी, भारतीय रेसलर अर्जुन व भीम अवॉर्ड विजेता नेहा राठी जी उपस्थित रहे ।
विद्यालय प्रो. वाइस चेयरमैन एस. पी. लाल ने आयोजित प्रतियोगिता में सहभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएँ बच्चों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक होती हैं,जो उनके संपूर्ण विकास में सहायक होती हैं। डी. पी. एस. पलवल सदैव प्रयास करता है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा मशाल जलाकर किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी। प्रतियोगिताओं में एडजस्टेबल स्केटर्स, क्वाड्स स्केटर, इलाइन स्केटर,आर्टिस्टिक स्केटर आदि विभिन्न प्रकार की स्केट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।