पलवल, (आवाज केसरी) । पलवल में बुधवार को सुहावने मौसम के साथ कई घंटे जमकर बरसात हुई। तेज बारिश से कुछ ही देर में शहर के मुख्य मार्गों सहित अन्य क्षेत्रों पर जलभराव हो गया। पलवल – अलीगढ़ मार्ग पर दोपहर से लेकर शाम तक बरसात के गंदे पानी में डूबी रहीं। सभी सड़कें हुई जलमग्न जनता का हुआ बेहाल।
इनेलो नेता व पूर्व प्रत्याशी सतपाल देशवाल ने कहा कि नगर परिषद बरसात से पूर्व नाला सफाई पर मोटा खर्च करती है, लेकिन उसकी पोल बरसात के शुरुआती दौर में ही खुलने लगती है। पलवल नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़कों पर पानी भर जाता है जिसके चलते आने जाने लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। शहर के सभी मार्गों सहित चौराहों पर हल्की बारिश में ही भारी जलभराव हो जाता है। जिसके चलते सभी सड़के जल मग्न हो जाती है। जिसके कारण लोगों को यातायात जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। पानी जमा होने से लोगों में बीमारी फैलने का डर बन जाता है। शाम को बरसात हल्की होने पर धीरे-धीरे पानी हटा तो लोगों ने राहत की सांस ली। बरसात का पानी हटने के बाद सड़कों पर गंदगी फैली रही, जिसे भी लोग काफी परेशान रहे है।

देशवाल ने कहा कि जिले कि सड़कों का प्रयोग विधायक,जिला प्रशासन,नगर परिषद के अधिकारी आदि सभी करते है। जिला विधायक सहित अधिकारियों को पलवल की जनता का ख्याल करना चाहिए। जिले के सभी नालों को समय पर साफ करना चाहिए। जिससे लोगों को जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े।

