-लाभपात्र अपने नजदीकी डिपो धारक से सितंबर 2025 महीने का राशन 08 अक्टूबर तक ले सकेंगे
पलवल, 01 अक्तूबर। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक जैनव खातून ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए निदेशालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा द्वारा मास सितंबर 2025 के लिए आबंटित गेहूं, चीनी व सरसों तेल के वितरण की अवधि पलवल, हथीन, होडल व हसनपुर पी.आर. केंद्र पर आगामी 08 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस प्रकार जो लाभार्थी मास सितंबर 2025 के लिए आवंटित गेहूं, चीनी व सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए है, वह अपने नजदीकी डिपो धारक से आगामी 08 अक्टूबर 2025 तक मास सितंबर का गेहंू, चीनी व सरसों तेल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पलवल के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी से उनके मोबाइल नंबर-7982037233, हथीन के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी से मोबाइल नंबर-9746029269 तथा होडल/हसनपुर के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी से मोबाइल नंबर-7982037233 पर संपर्क किया जा सकता है।
मास सितंबर 2025 के लिए आबंटित गेंहू – चीनी व सरसों तेल के वितरण की अवधि बढाई : जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक जैनव खातून
[the_ad id='25870']

