Home ताज़ा खबरें पहली कलम से बुजुर्गों की पेंशन होगी 5100 रुपये : अजय चौटाला

पहली कलम से बुजुर्गों की पेंशन होगी 5100 रुपये : अजय चौटाला


हथीन,3 अक्टूबर ( आवाज केसरी ) : जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हथीन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रविंद्र सहरावत के पक्ष में जन आर्शीवाद रैली को संबोधित कर रोड शो किया और रविंद्र सहरावत के पक्ष में वोट देने की अपील की। भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला तो पहली कलम से बुजुर्गों की पेंशन को 51 सौ रुपए देने का काम करेगें।
जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा पार्टी ने प्रदेश में लोगों के हितों की आवाज उठाने का काम किया। महिलाओं को पंचायती राज संस्थान में आरक्षण दिलाने का कार्य किया। बेटियों को स्कूल और कॉलेजों तक जाने के लिए बस पास सुविधा देने और किसानों को आढ़तियों से आजादी दिलाकर गांव-गांव में परचेज सेंटर खोलने का काम किया। किसानों की 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का कार्य किया गया। किसानों की फसल का 72 घंटे में भुगतान करने का काम किया गया। प्रदेश में जजपा पार्टी की सरकार बनाने पर जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाएगा।


अजय सिहं चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लुभावने वादे कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। कांग्रेस ने पिछले कई वर्षों तक राज किया लेकिन उन्होंने किसी भी योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य नहीं किया। कांग्रेस की नीति और नीयत ठीक नहीं है। प्रदेश में जेजेपी को सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो जो वादे लोगों से किए गए है उन्हें पूरा करने का काम किया जाएगा।
जेजेपी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत ने कहा कि अबकी बार सहरावत पाल का नंबर है। क्योंकि इससे पहले रावत और डागर पाल के विधायक बन चुके हैं। हमारे प्रत्याशी रविंद्र सहरावत नेक नियत के साथ युवाओं के लिए योजगार के साधन उपलब्ध कराएंगे। उनकी यह युवा सोच और जोश क्षेत्र की प्रगति को नई गति प्रदान करेगी।

[the_ad id='25870']


हथीन से जेजेपी और आजाद समाजपार्टी के संयुक्त प्रत्याशी रविंद्र सहरावत ने कहा कि हथीन में मूलभूत सुविधाओं, शिक्षा, खेल और औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य हथीन विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाना है, जिससे युवाओं को योजगार उपलब्ध हो सकें।

इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नकुल, सहरावत खाप के प्रदेशाध्यक्ष सहजराम सहरावत, उदयवीर सहरावत, पूर्व सचिव सुनीता भारद्वाज, जेजीपी हल्का अध्यक्ष सुखराम डागर, नाजिम खान, गजराज सहरावत, गंगाराम, प्रवीण डूडी, राजेश सहरावत, भरत सहरावत, खुशीराम, सुखीराम, महावीर, धर्म डागर, यशपाल, जगत महाशय, बिजेंद्र मास्टर, किशन फौजी, मामचंद जांगिड़, नरदेव बैनीवाल, गिरधारी, सहित बुजुर्ग, महिलाएं और युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here