Home ताज़ा खबरें हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन, हरियाणा की बैठक सम्पन्न

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन, हरियाणा की बैठक सम्पन्न

नए पदाधिकारियों का चयन, आतंकी हमले की निंदा में निकाली गई रैली

पलवल, 28 अप्रैल (आवाज़ केसरी)। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन, हरियाणा राज्य इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक राज्य चेयरमैन राजकमल की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ राज्य सचिव अजय कुमार शर्मा ने अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर स्वागत करते हुए किया, जबकि मंच संचालन राज्य कोषाध्यक्ष रिशाल सिंह ने किया। बैठक की शुरुआत कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु दो मिनट का मौन रखकर की गई। इसके बाद स्काउटिंग प्रार्थना के साथ बैठक की कार्यवाही शुरू की गई।बैठक में हरियाणा राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पिछली आम सभा की बैठक के मिनट्स की पुष्टि के बाद राज्य परिषद के लिए नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।

[the_ad id='25870']

जिसमें अलका गुप्ता को उपाध्यक्ष (गाइड सेक्शन) तथा अजीत सिंह तेवतिया को उपाध्यक्ष (स्काउट सेक्शन) नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया, जिसमें लाला राम को चीफ कमिश्नर, सिल्क नरवाल को स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर, सुनीता को संयुक्त सचिव (गाइड सेक्शन), समय सिंह को संयुक्त सचिव (स्काउट सेक्शन) और प्रदीप को संयुक्त ट्रेनिंग कमिश्नर चुना गया।

राज्य चेयरमैन राजकमल और अंतरराष्ट्रीय आयुक्त डॉ. एन.के. जोशी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय मुख्यालय के कमिश्नर श्यामदत्त कौशिक और दिल्ली राज्य के ट्रेनिंग कमिश्नर एम.डी. जोशी ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया।

इसके अतिरिक्त कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। बैठक के उपरांत एक रैली भी निकाली गई, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई। रैली में स्काउट्स-गाइड्स के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक के दौरान संस्था के पैनल वकील उमेश तथा एडवोकेट अनिल कुमारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here