चंड़ीगढ.11 सिंतबर । हरियाणा के करनाल में 28 अगस्त को किसानों पर लाठीचार्ज के मामले में अब एसीएस देवेंद्र सिंह और किसानों के बीच बैठक हुई है जिसमें किसानों के बीच सहमति बन गई है। आज किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत हुई थी जिसमें किसान संगठनों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी और एसीएस देवेंद्र सिंह के बीच बातचीत हुई।
प्रशासन की तरफ से किसानों की मांगों पर विचार किया गया है और सरकार की तरफ से तत्कालीन एसडीएम आय़ुष सिन्हा को एक महीने की छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है वहीं मामले की जांच रिटायर्ड जज से करवाई जाएगी।
[the_ad id='25870']
इसके अलावा मृतक किसान के परिजन को डीसी रेट पर नौकरी देने का आश्वासन दिया गया है। किसानों और जिला प्रशासन की तरफ से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई है।