एनजीएफ डिग्री कॉलेज में नव प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
पलवल, 24 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग,विनोद)। एनजीएफ डिग्री काॅलेज में नव आरंभ के साथ फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य से हरियाणवी नृत्य, ड्रामा, डांस, संगीत, रेम्पवाक के अलावा गिटार की प्रस्तुति भी थी। सभी छात्र छात्राओं ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। वहां उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सभी नव प्रवेश विद्यार्थी एनजीएफ काॅलेज में अपने प्रवेश को पाकर बहुत खुश थे। कार्यक्रम में छात्रों को बताया कि काॅलेज में समय-2 पर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। वहीं कॉलेज में उपलब्ध सेन्टर आफ एक्सीलेंसी लैब व रेडियो स्टेशन उन्हें उनका हुनर बढ़ाने में सहायक है। जहाँ पर लैब में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ- साथ रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जाती है। एनजीएक काॅलेज पलवल जिले में एकमात्र ऐसा काॅलेज है, जहां पर एक ही छत के नीचे इतनी सारी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
फ्रेशर पार्टी में मुख्य रूप से कॉलेज के सीईओअश्विनी प्रभाकर, प्रबंधक राजेश प्रभाकर, डायरेक्टर शरत कौशिक व प्राचार्य एके गुप्ता मौजूद थे। इसके अलावा सभी स्टाफ तथा अन्य लोग मौजूद थे। कॉलेज के सीईओ ने अंत में सभी का धन्यवाद किया व विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।