पलवल 18 जून (आवाज केसरी )| गेंहू चोरी के स्केंडल को भेदना तो बहुत दूर जान पाना भी बहुत मुश्किल है | गेंहू जैसे ही किसानों के द्वारा बिकने के लिए आढतियों के पास आता है तभी से गेंहू की चोरी शुरु हो जाती है और तब तक चलती रहती है जब तक गेंहू सरकारी गोदाम में पहुँच नहीं जाता है | कई बार तो सरकारी गोदामों में से भी अनाज चोरी हो जाता है | इसी स्केंडल की एक कड़ी का उस समय खुलासा हुआ जब गेंहू की शोर्टेज से दुखी और परेशान धतीर मण्डी के आढतियों ने ट्रक में गेंहू का लदान कराने के बाद ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया | आढतियों की यह योजना खाद्यापूर्ति विभाग के पीआर सेन्टर से पांच सौ मीटर पहले उस समय कामयाब हो गई जब उन्होंने ट्रक नम्बर एचआर 73-9537 के चालक एवं परिचालक ने ट्रक को रोककर उसमें से गेंहूँ की बोरियों को उतारना शुरू कर दिया | आढतियों ने ट्रक चालक अमरसिंह को गेंहूँ चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ते हुए वीडियों भी बना लिया |

पलवल में आढतियों की सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे गये गेंहू की शोर्टेज की बहुत पुरानी सिकायत रही है | आढती कई बार धर्म कांटे पर दोषारोपण करते हैं तो कभी सरकारी खरीद एजेंसी तथा एफसीआई पर दोषारोपण करते हैं | लेकिन गेंहू चोरी और भ्रष्टाचार में शामिल बड़े मगरमच्छों पर दोष सिद्ध नहीं हो पाने के कारण वे अपना सर मलते रह जाते हैं |
17 जून बुधवार शाम को गेंहू के अस्थायी परचेज सेंटर (अनाज मंडी ) से गेंहू के चार सौ एक कट्टे दस टायरा ट्रक नम्बर एचआर 73 9537 में लोड किये गये, जिसका चालक अमरसिंह था | अमरसिंह को यह गेंहू खाद्यापूर्ति विभाग के गोदाम में रखवाना था लेकिन चालक अमरसिंह ने विभाग के रेलवे रोड स्थित पीआर सेंटर स्थित गोदाम से थोड़ी पहले ट्रक को रोककर उसमें से गेंहू की बोरीयाँ उतारना शुरू कर दिया | अभी चालक अमरसिंह तथा एक परिचालक ने गेंहू से भरी एक बोरी /कट्टे को उतारकर दुसरे को उतारने का प्रयास किया ही था तभी उनकी नजर ट्रक के पीछे आकर रुकी कार पर पड़ी जिसमें से उनकी गेंहू चोरी की इस वारदात की विडिओ बनाई जा रही थी | पकड़े जाने पर ट्रक चालक ने बड़ी बेशर्मी से आढतियों को जवाब दिए और फिर मौका देखते ही ट्रक एवं ट्रक में से चोरी करके उतारे गेंहू के कट्टे को वहीं पर छोड़ भाग निकले |

सरकारी खरीद एजेंसी द्वारा खरीदे गेंहू की घटत (शोर्टेज) के मारे / शिकार आढतियों जय प्रकाश , सुग्रीव गुप्ता आदि ने बताया की वह लोग गेंहू की घटत से परेशान होकर ट्रक का पीछा करते हुए धतीर मंडी से आ रहे थे तभी उन्होंने रेलवे रोड पर ट्रक को रुकते और उसमें से गेंहू चोरी करते हुए ट्रक चालक अमरसिंह को रंगे हाथों पकड़ा है | आढतियों का कहना है की उनकी गेंहू की होने वाली घटत के लिए ट्रांसपोर्ट ठेकदार पूरण सिंह और सतवीर सिंह सहरावत जिम्मेवार हैं | चालक को रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद यह तो चालक की स्पस्ट तौर पर नहीं बता सकते हैं की गेंहू चोरी में ठेकेदार सतवीर सिंह और पूरन सिंह का कितना हाथ है | ये उनके इशारे पर चोरी करते है अथवा उनके दम पर गेंहू की चोरी करते हैं | धतीर मंडी के आढतियों ने आढतियों की होने वाली शोर्टेज की भरपाई ठेकदार पूरण सिंह तथा सतबीर सिंह से कराए जाने की मांग की है | इसी मांग को लेकर आढतियों ने खाद्यापूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर वेदप्रकाश एवं प्रहलाद को मौके पर बुला लिया था | और चोरी की गई बोरी एवं उनके द्वारा की गई वीडियो को दिखाते हुए ट्रक के चालक एवं ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने की मांग की जिस पर इंस्पेक्टर वेदप्रकाश ने पुलिस को सिकायत देकर उचित कार्रवाई करने की बात कही हैं |