Home कारोबार हरियाणा में टिड्डी दल ने किया प्रवेश,सूचना मिलते ही गांव में पहुंचे...

हरियाणा में टिड्डी दल ने किया प्रवेश,सूचना मिलते ही गांव में पहुंचे कृषी मंत्री,जानियें किसानों से क्या कहा….

चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । हरियाणा में टिड्डी दल दोबारा प्रवेश कर चुका है। राजस्थान से लगते हुए जिले भिवानी में शनिवार की रात्रि टिड्डी दल के आने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हाईअलर्ट मोड में आ गया। रात्रि में ही कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लेते हुए किसानों से बात की। जेपी दलाल ने कहा सरकार किसानों के साथ खड़ी है। टिड्डी दल से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम सरकार ने किये हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को नुकसान नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी कि उपायुक्त स्वयं मौके पर जाकर रिपोर्ट लेंगे और सरकार को देंगे।

 रात्रि में भिवानी जिला के गांव बिठ्ठन, चहड़ के बीच टिड्डियों ने डेरा डाल दिया था। इसकी सूचना मिलते ही खुद कृषि मंत्री जेपी दलाल मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। कृषि मंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर टिड्डी दल का मुकाबला करेंगे।

[the_ad id='25870']

उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि फसलों के नुकसान की भरपाई कराई जायेगी। कृषि मंत्री ने कहा पर्याप्त मात्रा में छिड़काव की दवाइयां उपलब्ध है जहां टिड्डी दल का पड़ाव होगा वहां उनको खत्म किया जाएगा। सभी जिलों में अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि दिन के समय टिड्डी दल को खेतों में बैठने न दें। उन्होंने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार टिड्डी दल पर कंट्रोल करेगी। टिड्डी दल को मारने के दवा में पानी की लैब रिपोर्ट आने पर कृषि मंत्री ने कहा कि कंपनी को ब्लैक लिस्ट करके एफआईआर के आदेश दे दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here