पलवल 31 जुलाई (आवाज केसरी ) । शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीडिता ने शिकायत दी है कि पांच माह पूर्व उसकी मुलाकात सेवली गांव निवासी रामबीर से हो गई। मुलाकात होने के बाद रामबीर उसके पास फोन करने लगा और कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। जिसके बाद दोनों आपस में मिलते रहे। पीडि़ता का आरोप है कि उसके साथ वह उसकी मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं एक दिन आरोपित उसे मेहंदी लगाकर व नई चुडियां पहनाकर एक होटल में ले गया और वहां भी दुष्कर्म किया। जिसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया। युवती 19 जुलाई को उसके गांव सेवली पहुंची तो पता चला की आरोपित रामबीर शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है। उसने पीड़िता को बंदुक दिखाकर वहां से धक्के देकर भगा दिया।
[the_ad id='25870']