जेईई मेन्स में पलवल के बच्चों ने परचम लहराया – राजेंद्र मित्तल
पलवल,11 फरवरी (गुरूदत्त गर्ग)। पलवल जिले के मित्तल क्लासेस के बच्चों ने जेईई मेन्स क्वालीफाई किया। इस अवसर
जेईई मेन्स परीक्षा में मित्तल क्लासेज के छात्रों की सफलता को लेकर संस्थान द्वारा छात्रों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परीक्षा में परचम लहराने वाले छात्रों के अलावा उनके अभिभावकों का भी संस्था पदाधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
छात्र मुकुल गुप्ता ने बताया कि पहले इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए दिल्ली व कोटा जाना पड़ता था लेकिन मित्तल कलास्सेस पर आईआईटीयन फ़ैकल्टीज़ के साथ तैयारी करना बहुत आसान हो गया है।
छात्र आदित्य ने बताया कि पलवल में ही रहकर तैयारी करने से सबसे अधिक समय की बचत हुई जिसका सही उपयोग हम सेल्फ़ स्टडीज़ में लगा सकते है। और मैं अपनी इस सफलता का श्रेय संस्था,अध्यापकों एवं अपने माता पिता को देना चाहता हूं।
मित्तल क्लासेस संस्थापक गौरव मित्तल ने बताया कि मित्तल क्लासेस के छात्र आदित्य ने 99 परसेंटाइल, मुकुल गुप्ता ने 98.59, प्राची ने 96.68, सुमित ने 96.43 व श्रुति पाठक 95.72 परसेंटाइल लेकर संस्थान एवं पलवल क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि संस्था के 11 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किये है।
इस अवसर पर मित्तल क्लासेस संस्थापक गौरव मित्तल, चेयरमैन राजेंद्र मित्तल एवं एमडी डॉ ललित कुमार मित्तल, बी॰ के॰ स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अभिभावक अपने बच्चों की सफलता पर काफ़ी ख़ुश रहे और उन्होंने सफलता पर मित्तल क्लासेस के सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया।