पलवल,13 नवम्बर ( गुरुदत्त गर्ग)। जिला पुलिस अधीक्षक अंशु सिंगला ने आते ही कहा था कि बदमाश बदमाशी छोड़ दे या फिर पलवल की धरती छोड़ दे। उसी कथन पर पुलिस ने बदमाशों की धड़पकड़ शुरु कर दी है। आपकों बता दें कि गत 7 अक्टूबर के.जी.पी एक्सप्रेस- वे पर एवीटी पुलिस स्टाफ की गाड़ी में टक्कर मार कर जान से मारने जी नियत से गोली चलाई गई थी। गोली चलाकर गाडी में बैठे दो युवक और उनकी दो महिला सहयोगी फरार हो गए थे। आज पुलिस पर गोली चलाने वाले युवकों की सहयोगी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गत 7 अक्टूबर को के.जी.पी एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा पलवल पर एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ पलवल ने मुखबिर की सूचना पर नाके कर एक वरना गाड़ी को चेकिंग के लिए रुकवाने का इशारा किया तो वरना गाड़ी की चालक ने पुलिस टीम के साथी कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी और उसके बाद गाड़ी को भगा कर ले गए । इसके बाद एवीटी स्टाफ पलवल ने दोबारा गाड़ी को रुकवाने के लिए वरना गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी को आगे लगाया तो वरना गाड़ी में बैठे हुए युवकों ने पुलिस पार्टी की गाड़ी को फिर से टक्कर मार कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। एक बार फिर बदमाश अपनी गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गए थे। जिस पर 8 अक्टूबर को पलवल चांदहट थाने में थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
जॉच अधिकारी एएसआई राकेश कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा नंबर 414 दिनांक 8-10- 2023 को आरोपियों के खिलाफ 332, 353, 307 ,आर्म्स एक्ट 34 आईपीसी तथा पुलिस कार्य में बाधा डालने सहित अन्य मुख्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। उपरोक्त मुकदमे में पुलिस टीम ने अलावलपुर गांव निवासी एक महिला को अरेस्ट किया है। जो पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के वक्त गाड़ी में मौजूद थी। गिरफ्तार की गई महिला का नाम ज्योति बताया गया है। आपको बता दें 7 अक्टूबर को जिस दिन पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी उसे समय वरना गाड़ी में दो युवक और दो महिलाएं बैठे हुए बताए गए थे। जिनके खिलाफ पीएसआई तेजसिंह की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया था। इसी मुकदमे के तहत अलावलपुर गांव निवासी ज्योति नाम की महिला को अरेस्ट कर लिया गया।