Home ताज़ा खबरें हालसा के निर्देशन में ई-लोक अदालत का आयोजन 18 सितंबर को होगा

हालसा के निर्देशन में ई-लोक अदालत का आयोजन 18 सितंबर को होगा

            पलवल, (आवाज केसरी)     न्यायमूर्ति राजीव शर्मा जज पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय एंव कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एंव चेयरमेन चंद्रशेखर व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव पीयूष शर्मा के मार्गदर्शन में जिला स्तर व तालुका स्तर पर आगामी 18 सितंबर दिन शुक्रवार को ( डिजिटल प्लेटफार्म) पर आधारित ई-लोक अदालत आयोजित की जाएगी।                 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव सचिव श्री पीयूष शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले उक्त ई-लोक अदालत 29 अगस्त दिन शनिवार को आयोजित होनी थी। लेकिन 27 अगस्त को माननीय पंजाब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय ने कोविड -19 के बढ़ते प्रकोप के कारण उत्पन्न महामारी की स्थिति को देखते हुए शनिवार व रविवार को लाॅकडाउन की सख्ती के लिए हरियाणा की अदालतों में प्रत्येक कार्य दिवस शनिवार को न्यायालयों में कार्य को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इसलिए ई-लोक अदालत जिला स्तर व तालुका स्तर पर आगामी 18 सितंबर दिन शुक्रवार को आयोजित होगी। उक्त ई-लोक अदालत का आयोजन कोरोना महामारी से बचाव के साथ-साथ समाज के हर जरूरतमंद के लिए प्रभावी कानूनी सहायता की सुनिश्चितता के लिए हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण आॅनलाइन तकनीकी जैसे वेबिनार, विडियो कान्फ्रेंस, व्हाट्स ऐप, फेसबुक, यूट्यूब और लाइव मीटिंग्स के माध्यम से हर गतिविधियों को पूर्ण करने के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।   उन्होंने बताया कि आज कोरोना महामारी के कारण पक्षकारों के लंबित विभिन्न प्रकार के विभिन्न मामलों के निपटान के लिए कोरोना महामारी से बचाव के साथ-साथ कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर लोगों के विवादों को उचित समय में समाधान के लिए जिला स्तर व तालुका स्तर पर ई-लोक अदालत आयोजित करने की पहल को माननीय कार्यकारी अध्यक्ष हालसा ने मंजूरी के साथ निर्देशित किया है। ई-लोक अदालत में मोटर वाहन दुघर्टना के मामले, वित्तीय संबंधी, फौजदारी के राजीनामा योग्य मामले, चेक बाउंस, पारिवारिक न्यायालय संबंधी मामले, राजस्व से जुड़े मामले विशेष रूप से पक्षकारों की आॅनलाइन सहमति के आधार पर निपटाने का प्रयास किया जाएगा। ई-लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारियों, कोर्ट के कर्मचारियों, सिस्टम अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण के लिए भी निर्देशित किया गया है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here