जिला उपायुक्त सुजान सिंह प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए

कैथल, 27 मई (आवाज केसरी ) । प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं कैथल जिले का कोरोना रिकवरी रेट में रोजाना बढोतरी हो रही है। कैथल में रिकवरी रेट 91.6 प्रतिशत हो गया है। यह जानकारी जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने वीरवार को प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिलेवासियों के सहयोग से जल्द ही कोरोना पर पूर्ण तरह से काबू पाने में काफी हद तक कामयाब होंगे।

उपायुक्त सिंह ने बताया कि दोपहर तक मिली रिपोर्ट के हिसाब से 72 कोरोना मरीज ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। नागरिक अस्पताल कैथल से 5, शाह अस्पताल से 5, सिगनस अस्पताल से 2 तथा होम आइसोलेशन में रहे 60 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी। जिला में 10 हजार 487 कोरोना के मरीजों में से 9 हजार 608 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टीव केस 608 रह गए है। अभी तक लिए गए 2 लाख 41 हजार 134 में से 2 लाख 29 हजार 28 सैपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
वहीं हम कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो उसका सामना करने के लिए भी पूरी तरह से प्रशासन तैयार है। जैसा कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों पर असर होगा ऐसे में हमने कोविड अस्पतालों में बच्चों के लिए आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर व अन्य तरह के प्रबंधन के लिए सीएमओ को आदेश दिया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर भी हम पूरी तरह से तत्पर है। जिले में अभी तक 1 लाख 67 हजार 306 से ज्यादा व्यक्तियों का टीकाकरणकिया जा चुका है। लोगों को हमारी ओर से टीकाकरण के लिए जागरुक किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

[the_ad id='25870']

जिला उपायुक्त ने बताया कि पोस्ट कोविड मरीजों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। हाल ही में सरकारी अस्पताल में उमंग सेंटर की स्थापना की है,जिसमें पोस्ट कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना से ग्रसित बीपीएल मरीजों को ईलाज कराने के लिए आर्थिक मदद का प्रावधान किया गया है। ऐसे सभी व्यक्तियों का ब्यौरा एचआर हील पोर्टल पर डेटा अपलोड किया जाता है ताकि संबंधित तक लाभ पहुंच सके। ऐसे पीडि़तों को आर्थिक मदद देने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को जिम्मेवारी सौंपी गई है। ब्लैक फंगस को लेकर उपायुक्त ने कहा कि जिले में एक संदिग्ध मामला सामने आया था जिसे जांच के लिए कल्पना चावला मैडिकल कालेज करनाल में भेजा हुआ है, इसके अतिरिक्त जिले में ब्लैक फंगस का कोई केस सामने नहीं आया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह,अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह कुंडू, सीएमओ डॉ. ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here