Home ताज़ा खबरें भाजपा विधायक ने एक माह पहले से चल रहे स्कूल कमरों के...

भाजपा विधायक ने एक माह पहले से चल रहे स्कूल कमरों के निर्माण कार्य का तुडवाया नारियल।

भाजपा विधायक दीपक मंगला का स्वागत करते शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल एवं अनिल कुमार शर्मा आदि

पलवल 10 जुलाई (आवाज केसरी ) ।  पलवल के भारतीय जनता पार्टी के विधायक दीपक मंगला ने आज वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कन्या में 70 लाख रुपए की लागत से बनाये जा रहे तेरह कमरों का नारियल तोड़कर अपना प्रचार किया । जबकि करीब एक माह पहले से ही स्कूल परिसर में बन रहे इनकमरों का निर्माण कार्य चल रहा है | लड़कियों के इस विद्यालय में यह कमरे लगभग 6 माह में बनकर तैयार हो जाएंगे ।  इस अवसर पर उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार शर्मा आदि कई अधिकारी भी मौजूद थे।

भाजपा विधायक दीपक मंगला नवनिर्मित कमरों के शिलापट का किया शिलान्यास

    भाजपा विधायक दीपक मंगला ने आज अपने साथियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित आगरा चौक के पास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या में जाकर निर्माणाधीन तेरह कमरों के कार्य का श्रेय लेने के लिए नारियल तोड़कर शिलान्यास किया । इस अवसर पर भाजपा विधायक दीपक ने बताया कि इस विद्यालय में काफी दिनों से लड़कियों के पढ़ने के लिए कमरों की काफी कमी को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्कूल में आवश्यक रूप कमरों के निर्माण के लिए बजट आवंटित किया था जिससे यहां पर 13 कमरे बनाए जाएंगे । इनके निर्माण पर करीब 70 लाख रूपये का बजट खर्च होगा और ये लगभग 6 माह में कमरे बनकर तैयार हो जाएंगे।उन्होंने बताया कि सभी 13 कमरों के  सामने स्टैंडर्ड साइज के बरांडे (बरामदे) भी बनाए जाएंगे।

[the_ad id='25870']
स्कूल परिसर में एक माह से चल रहे निर्माण कार्य के लिए नारियल तुड्वाते हुए विधायक दीपक मंगला एवं अधिकारीगण

 विधायक ने यह भी बताया कि आज ही उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल इस्लामाबाद में तीन कमरों का उद्घाटन किया है, जिनके निर्माण में करीब तेरह लाख रुपए की लागत आई है ।  वहां पर भी लड़कियों के बैठने के लिए स्थान की काफी कमी थी जो अब पूरी हो गई है।

स्कूल के तेरह कमरे और बरामदों का महीने भर से चल रहा कार्य

     इसी अवसर पर भारतीय जनता पार्टी विधायक दीपक मामला से निजी स्कूल संचालकों द्वारा कोरोना काल में लॉक डाउन के चलते स्कूल और बच्चों की पढ़ाई बंद होने के बावजूद  अप्रैल से लेकर जून माह तक  बच्चों की फीस तथा अन्य खर्चे लिए जाने  के सवाल पूछे जाने पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि कि प्रदेश सरकार के जो नियम है यदि कोई भी स्कूल संचालक उन नियमों से बाहर जाएगा तो स्कूल संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा की अभी तक उन्हें किसी भी स्कूल संचालक की कोई शिकायत नहीं मिली है। सिकायत मिलेगी तो अवश्य ही कार्रवाई कराई जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here