पलवल,20 जुलाई (माथुर, आवाज केसरी) । उपमंडल हथीन के समीपवर्ती गांव फिरोजपुर राजपूत में ग्राम पंचायत की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को उपमंडल अधिकारी नागरिक हथीन के आदेशों पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से मुक्त कराया। अवैध कब्जे ड्यूटी मजिस्ट्रेट हथीन के नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह व थाना प्रभारी सत्यनारायण के नेतृत्व में हटाए गए। इस अवसर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
सरपंच उदय सिंह ने सोमवार को बताया कि राजेन्द्र व दीपचन्द उर्फ दीपा ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। बार बार कहने के बावजूद भी उन्होंने ग्राम पंचायत की जमीन से कब्जा नहीं हटाया तो मजबूरन उन्हें कानून का सहारा लेना पडा। जिस पर आज प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए हथीन के नायब तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर अवैध कब्जे हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। अवैध कब्जा धारी राजेन्द्र की चारदीवारी को तोड दिया गया है। बाकी उसने अपनी टीन व गाटर स्वंय हटाने के लिए समय मांगा जोकि उसे समय दे दिया गया है। इसके अलावा अवैध कब्जा धारी दीपचन्द ने भी समय मांगा था , उसे भी समय दे दिया गया है। यदि उक्त दोनों निर्धारित समय अवधि के दौरान स्वयं अवैध कब्जे को नहीं हटाएंगे तो फिर से प्रशासन की मदद लेकर पंचायती जमीन को उनके कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।